Gujarat

इरिगेशन परियोजना का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने दी गुणवत्ता पर जोर देने की नसीहत

Arigation
Arigation
Arigation

-581 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन लिफ्ट इरिगेशन परियोजना

गांधीनगर, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में सिंचाई, सड़क और जलापूर्ति जैसे महत्वपूर्ण एवं प्रगतिरत विभिन्न परियोजना स्थलों का दौरा कर कार्यों का गुणवत्ता परीक्षण, कार्य प्रगति और समग्र परियोजना की जानकारी हासिल कर रहे हैं। इसकी क्रम में मुख्यमंत्री शनिवार को महिसागर और खेड़ा जिले की 581 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन लिफ्ट इरिगेशन पाइपलाइन परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में सांसद और विधायक सहित संबंधित अधिकारियों, इंजीनियरों तथा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इन सभी कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के साथ-साथ निर्धारित समयसीमा में यानी 2027 तक इस संपूर्ण योजना को पूरा करने को कहा।

परियोजना से 125 गांवों को सिंचाई सुविधा

यह लिफ्ट इरिगेशन पाइपलाइन परियोजना मध्य गुजरात के खेड़ा और महिसागर जिलों के 125 गांवों को सिंचाई सुविधा प्रदान करेगी। नर्मदा, जल संसाधन, जलापूर्ति और कल्पसर विभाग ने 581 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से वणाक बोरी वीयर के ऊपरी हिस्से से मही नदी का पानी उद्वहन कर खेड़ा जिले की कपड़वंज, कठलाल, गलतेश्वर और ठासरा तहसील तथा महिसागर जिले की बालासिनोर तहसील के कुल 125 गांवों में सिंचाई सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए इस योजना को शुरू किया है।

133 तालाबों और एक नदी में मही नदी का पानी पहुंचेगा

इस सिंचाई योजना का उद्देश्य 125 गांवों के 133 तालाबों और एक नदी में मही नदी का पानी पहुंचा कर 8100 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है।

मुख्यमंत्री ने इस लिफ्ट इरिगेशन पाइपलाइन परियोजना की प्रगति का निरीक्षण करने के साथ ही बालासिनोर के रैयोली में निर्माणाधीन 40 लाख लीटर क्षमता के सम्प और एमएस पाइपलाइन के कार्यों का भी जायजा लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष बाबूभाई पटेल, पंचमहाल के सांसद राजपाल सिंह जादव, पंचमहाल के पूर्व सांसद रतनसिंह राठोड़, बालासिनोर के विधायक मानसिंह चौहान, जल संसाधन विभाग के सचिव के.बी. राबड़िया, मुख्य अभियंता और अपर सचिव (मध्य गुजरात) एम.डी. पटेल, जिला कलेक्टर नेहा कुमारी, जिला विकास अधिकारी सी.एल. पटेल और जिला पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय पाश

Most Popular

To Top