
जोधपुर, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के ग्रामीण क्षेत्र शेरगढ़ में रहने वाले एक युवक से सात साल तक युवती ने नजदीकियां बढ़ाने के साथ संबंध बनाए। कई बार उससे रुपये ऐंठती रही और अब झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी देकर दस लाख की डिमाण्ड कर रही है। नाै मार्च को पीडि़त युवक को जोधपुर बुलाकर अपने पुरुष मित्रों से पिटवाने के साथ सोने की चेन लूट ली और दस लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करने को कहा। अदालत से मिले परिवाद पर राजीव गांधी नगर थाने में युवती और दो युवकों को नामजद कर केस दर्ज करवाया गया है। आरोपित युवती किसी क्लिनिक में कार्यरत है। पुलिस ने अब इसमें पड़ताल आरंभ की है।
राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ के एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसकी जान पहचान किसी खुशबू नाम की युवती से साल साल पहले हुई थी। जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढऩे लगी और फिर संबंध बन गए। खुशबू ने अपनी जरूरतें बताते हुए उससे कई बार रुपये लेती रही और वह ऑन लाइन उसके खातें में रुपये भी भेजता रहा। मगर पिछले कुछ दिनों से खुशबू ने उसे फोटो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वह कई बार रुपयों की डिमाण्ड करती रही।
गत माह 9 मार्च को उसे जोधपुर बुलाया गया और यहां अरिहंत अग्रिमा के एक फ्लैट पर ले जाकर अपने पुरुष मित्रों वेनाराम उर्फ भानूप्रताप और किशन जागिड़ से पिटवाया। बाद में वह दुष्कर्म के झूठे के स में धमकाने लगी और गले से सोने की चेन को तोड़ कर ले लिया। अपने मित्र किशन जांगिड़ के खाते में दस लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। रुपये ट्रांसफर करने से मना करने पर मारपीट की और फिर केस के लिए धमकाया। बाद में उसे छोड़ा गया। पीडि़त ने अदालत की शरण लेकर इस्तगासे के माध्यम से अब यह केस दर्ज करवाया है। राजीव गांधी नगर पुलिस ने जांच आरंभ की है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
