
अररिया 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के सैफगंज काली मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा आपत्तिजनक सामान फेंक दिए जाने से एक समुदाय में भयंकर आक्रोश फैल गया।
मंदिर के व्यवस्थापक बिमल साह के सफाई के क्रम में परिसर में आपत्तिजनक सामान देखने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दिए जाने पर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश साह, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, बथनाहा थानाध्यक्ष, सिमराहा थानाध्यक्ष, भरगामा थानाध्यक्ष, परवाहा चौकी प्रभारी अमरेन्द्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर उत्तेजित लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया, लेकिन ये प्रयास भी विफल रहा।
उत्तेजित ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले भी सैफगंज मंदिर में चार बार अवांछित सामग्री मिला है लेकिन प्रशासन के तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिस कारण ऐसे उपद्रवी तत्वों का मनोबल बढ़ गया है।
मामले की गंभीरता देखते हुए एसडीपीओ मुकेश साह सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी लगातार लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे।घटना की सूचना मिलते हीं एसडीएम शैलजा पांडे, एसडीपीओ मुकेश साह,थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, अंचलाधिकारी ललन ठाकुर, विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, प्रमुख प्रकाश पासवान, श्रीराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप देव, प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी,
भाजपा नेता शंभु साह, मनोज झा, विहिप नेता प्रताप नारायण मंडल, जीप सदस्य कलबी देवी, जितेंद्र साह, पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल, सुबोध मोहन ठाकुर, बिमल साह, रामकुमार मंडल, अंकु मंडल, दीपक पासवान, कृष्णानंद कुँवर, शत्रुघ्न साह, सोनू भगत, अजय साह, सुबोध यादव, मुखिया दिलीप पासवान, रामदेव यादव, जयप्रकाश यादव, मनीष साह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
घटना को लेकर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश साह ने संक्षिप्त में बताया कि जाँच चल रही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने किसी को हिरासत में लेने की बात को इंकार कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं।इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
