Bihar

आश्वासन मिलने के बाद छठे दिन काम पर लौटे सफाईकर्मी

नगर उप-सभापति से मिलते सफाई कर्मचारी

भागलपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए नगर परिषद सुल्तानगंज के सफाईकर्मियों ने छठे दिन गुरुवार को हड़ताल को खत्म कर काम पर वापस लौट‌ गए हैं। नगर उप-सभापति नीलम देवी के आश्वासन पर यह विरोध प्रदर्शन खत्म किया गया है।

बीते 6 दिनों से लगातार दर्जनों सफाई कर्मी कंपनी के खिलाफ वेतन कटौती और वेतन टाइम पर नहीं मिलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान इलाके में कूड़े का अंबार लगा था। सफाई कर्मियों का मांग था कि एजेंसी के ठेकेदार के द्वारा वेतन में कटौती के साथ-साथ टाइम पर वेतन नहीं दिया जाता है। जिसको लेकर सफाई कर्मियों में नाराजगी थी। इसी को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए थे और संबंधित कंपनी के अधिकारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

सफाईकर्मियों ने आज सुल्तानगंज नगर परिषद के उपसभापति नीलम देवी से मुलाकात की। अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा। समस्या सुनने के बाद उपसभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार से फोन पर बातचीत किया और सफाई कर्मियों को काम पर रखने और टाइम पर वेतन देने की बात कही।

मामले को लेकर उपसभापति नीलम देवी एवं नगर परिषद के प्रधान सहायक राजीव कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की मांगों को कार्यपालक पदाधिकारी को फोन कर रखा गया। उन्होंने मांग को जायज मानते हुए सेकेंड शिफ्ट में काम देने की बात की है। वहीं सफाई कर्मियों ने कहा कि हमारी मांग कार्यपालक पदाधिकारी मान गए हैं। इसलिए हम लोग काम पर लौट रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top