-इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात, समस्याओं का करेंगे समाधान
पलवल, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पांच साल बाद पलवल जिला देश-दुनिया के प्लेटफार्म पर अलग दिखाई देगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से आने वाले दिनों में पलवल जिला देश के हर राज्य से जुड़ा मिलेगा, इसके बाद पलवल जिला औद्योगिक व व्यवसायिक मामलों में देश के अग्रणीय जिलों में शुमार होगा।
इससे जहां क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हो पाएगा, वहीं युवाओं के रोजगार की अपार संभावनाएं भी तैयार होंगी। प्रदेश के खेल राज्यमंत्री गौतम साेमवार देररात पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने दीप प्रज्ज्वलित करके की।
पलवल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों में एससी कंसल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष राजीव मेहरा, सुनील मंगला, महासचिव रविंद्र यादव व एम मदान ने राज्यमंत्री गौरव गौतम व पलवल जिला उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ को बुक्का देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान पीआईए अध्यक्ष एससी कंसल व उपाध्यक्ष सुनील मंगला ने उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं को खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम के समक्ष रखकर उनका निदान किए जाने की मांग की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बिजली, पानी, सीवरेज समेत अन्य कई प्रकार की समस्याओं की मांग रखी।
एसोसिएशन की समस्या सुनने के बाद खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम ने भरोसा दिलाया कि वे समय-समय पर मीटिंग कर उनकी शिकायतों का निदान कराते रहेंगे। इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पांच सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर सभी कार्यों को पूरा कराएंगे। साथ ही उन्होंने हर महीने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के दो सदस्यों को प्रतिनिधि के रूप में शामिल होने के लिए कहा है, ताकि इंडस्ट्रीज संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाता रहे। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने उद्योगों में बिजली समस्या की शिकायत को लेकर कहा कि हरियाणा में बिजली की कोई कमी नहीं है। इस समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों से बात कर तुरंत समाधान कराया जाएगा। हर दो महीने में उद्योगों के साथ एक मीटिंग की जाएगी, ताकि समय-समय पर कार्यों की समीक्षा की जाती रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग