-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया
गाजियाबाद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । कावंड़ महोत्सव इन दिनों चल रहा है। भारी संख्या में कावड़ियें कांवड़ लेकर आ रहे हैं। लेकिन कांवड़ियों के नाराज और उग्र होने के मामले भी लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। इसी के चलते मंगलवार को साहिबाबाद इलाके में कुछ कावड़ियों ने एक शराब की दुकान (वाइन शॉप) में तोड़फोड़ की। उनका कहना था कि शराब की दुकान खुली हो गई थी और पर्दे के पीछे से शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। इससे पहले भी मुरादनगर में पुलिस चौकी की तरफ कांवड़ियों के समूह का दौड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था हालांकि पुलिस का कहना था इस दौरान कोई तोड़फोड़ पुलिस चौकी में नहीं हुई।
एसीपी रजनीश उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में एक पर्दे के अंदर संचालित हो रहे वाइन शॉप में कुछ कावड़ियों ने पर्दे फाड़ डाले तथा एवं काउंटर में तोड़ फोड़ की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो गया। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची तथा कावड़ियों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी करने पर यह पता चला कि वाइन शॉप को बंद कराने को लेकर यह विवाद हुआ था। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
उधर थाना मुरादनगर के गंगनहर घाट पर भी कावड़ियों ने सोमवार को हंगामा किया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कावड़ियों की एक समूह पुलिस चौकी की तरफ दौड़ता दिखाई दे रहा है। इस सम्बंध में एसीपी मुरादनगर नरेश कुमार ने बयान जारी किया कि सिचाई विभाग के संविदा कर्मचारी बैरिकेटिंग व जाल की व्यवस्था कर रहे थे। उसी समय कुछ कांवड़िया आये और जाल को फाड़ कर नहाने लगे इससे संविदा कर्मी द्वारा उनको मना किया गया। इस बात पर कावड़िये नाराज हो गये व संविदा कर्मी के साथ बदसलूकी करने लगे तत्काल पुलिस टीम गंगनहर पर पहुची तथा उस संविदा कर्मी को सुरक्षित गंगनहर पुलिस चौकी पर ले आयी। कुछ कांवड़ियों के ने झूठी अफवाह फैलायी गयी कि संबंधित व्यक्ति उनका मोबाइल चोरी करके भागा है। तब कावड़ियों का एक समूह पुलिस चौकी की ओर दौड़ा मौके पर पुलिस टीम ने पहुंच कर सभी कावड़ियों को समझाया कि वह व्यक्ति चोर नहीं है बल्कि संविदा कर्मी है इसके बाद सभी कावड़िये वापस लौट गये चौकी पर किसी भी प्रकार की कोई तोड़-फोड़ नहीं की गयी थी यह एक अफवाह है।
(Udaipur Kiran) / फरमान अली / मोहित वर्मा