Jammu & Kashmir

राजौरी के बडाल गांव में बीमार पड़ने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 38 मरीजों को दी गई छुट्टी

जम्मू, 7 फरवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में रहस्यमय बीमारी के कारण बीमार पड़ने के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 38 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

राजौरी में 60 परिवारों के 363 व्यक्ति विभिन्न सुविधाओं में संगरोध में हैं। रहस्यमय बीमारी ने 7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच बडाल में तीन परिवारों के 17 लोगों की जान ले ली है। लक्षण वाले 55 व्यक्तियों में से 38 को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि अब तक 17 मौतें दर्ज की गई हैं। अस्पतालों में कोई नया प्रवेश नहीं है और मौजूदा रोगियों की जांच पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ और एम्स, नई दिल्ली के डॉक्टरों की टीमों द्वारा की गई है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top