CRIME

शराब पीने के बाद युवक की मौत, परिजन बोले हत्या हुई

म्रतक अंकित का फाइल फोटो

बागपत, 1 मार्च (Udaipur Kiran) । बड़ौत कोतवाली के बिजरोल गांव में युवक का शव मिला है। परिजनों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मृतक का नाम अंकित है जिसकी शराब पीने से मौत होने की बात कही जा रही है। परिजनों का कहना है उनकी गांव में रंजिश है। कुछ लोग अंकित को घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद शराब में उसको जहर दे दिया। बताया कि पहले भी आरोपियों ने अंकित को झूठे केस में फंसाने की कोशिश की थी। बड़ौत कोतवाली पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मनोज चहल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल परिजनों की शिकायत ले ली गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top