HEADLINES

‘कृषि एवं ग्रामीण समृद्धि’ पर बजट पश्चात वेबिनार कल, प्रधानमंत्री मोदी देंगे मुख्य भाषण

नई दिल्ली, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय शनिवार को कृषि एवं ग्रामीण समृद्धि पर एक दिवसीय बजट पश्चात वेबिनार आयोजित कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और मुख्य भाषण देंगे। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल अपराह्न 3:30 बजे अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस वेबिनार का उद्देश्य हितधारकों को एक केंद्रित चर्चा में शामिल करना और 2025 की बजट घोषणाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति बनाना है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वेबिनार के रूप में निर्धारित यह कार्यक्रम कृषि विकास और ग्रामीण समृद्धि के प्रमुख क्षेत्रों को संबोधित करेगा, जिससे बजट में उल्लिखित दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एक सहयोगी दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। इसके अलावा वेबिनार का उद्देश्य संरचित, उप-विषय-केंद्रित वेबिनार के माध्यम से “कृषि और ग्रामीण समृद्धि’ के लिए 2025 के बजट के कार्यान्वयन में निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों, उद्योग प्रतिनिधियों और विषय वस्तु विशेषज्ञों सहित प्रमुख हितधारकों को एकजुट करना भी है। इसका लक्ष्य संवाद को सुविधाजनक बनाना, अंतर्दृष्टि एकत्र करना और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में समय पर और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

यह कार्यक्रम कल सुबह 10 बजे शुरू होगा और इसमें सात से आठ वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे वर्चुअल तरीके से मुख्य भाषण देंगे।

———–

(Udaipur Kiran) / दधिबल यादव

Most Popular

To Top