जोधपुर, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहर के अंदरूनी क्षेत्र राममोहल्ला स्थित रामद्वारा के पास में एक कमरें में रहने वाले वृद्ध ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दो दिन तक शव फंदे पर लटका रहा। दुर्गंध आने पर आस पास के लोगों को पता लगा। बाद में नागौरी गेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को एमजीएच भिजवाया। आज उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द किया गया। आत्महत्या का कारण मकान का विवाद सामने आया है। इस बारे में मृतक की पत्नी की तरफ से रिश्तेदारों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का केस दर्ज कराया गया है।
नागौरी गेट थाने के एएसआई पप्पूसिंह ने बताया कि राम मोहल्ला स्थित रामद्वारा में सेवाकार्य करने वाले 57 साल के भगवानसिंह ने फंदा लगाकर खुदकुशी की। उनके द्वारा दो दिन पहले रामद्वारा के पास में बने एक कमरें में फंदा लगाया गया था। शव दो दिन तक फंदे पर लटका रहा, आस पास दुर्गंध आने पर पता लगा। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को एमजीएच मोर्चरी पर भिजवाया गया।
एएसआई पप्पूसिंह के अनुसार उनकी पत्नी संतोषकंवर डिगाड़ी रूपनगर बनाड़ हाल बत्तासागर की तरफ से उनके रिश्तेदारों मोहित उर्फ जनकराज, युवराजसिंह, सुमन आदि के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने की रिपोर्ट दी गई है। इनके बीच में मकान का विवाद चला आ रहा है। भगवानसिंह का मकान रूपनगर डिगाड़ी में है जोकि रिश्तेदारों द्वारा हड़प करना बताया गया है। इस कारण भगवानसिंह यहां अलग रामद्वारा के पास एक कमरें रहते थे। सुसाइड नोट पर्ची मिली है जिसमें इन उक्त लोगों का नाम उल्लेखित किया गया है। एएसआई पप्पूसिंह ने बताया कि शव का आज पोस्टमार्टम करवाया गया है। शव के बारे में बुधवार को जानकारी मिली थी। फिलहाल मामले में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश