ENTERTAINMENT

अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ भी बने ‘किंग’ का हिस्सा

किंग

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ एक बार फिर सुर्खियों में है। ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान और सिद्धार्थ का यह दूसरा बड़ा प्राेजेक्ट है। जो दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा रहा है। हाल ही में अनिल कपूर की एंट्री ने इस फिल्म को और दमदार बनाया, वहीं अब इसमें दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ भी शामिल हो गए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकी फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे, हालांकि उनके किरदार को फिलहाल गोपनीय रखा गया है। बताया जा रहा है कि जैकी को फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है और वह जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे। शाहरुख खान और जैकी श्रॉफ इससे पहले ‘किंग अंकल’, ‘त्रिमूर्ति’, ‘देवदास’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। अब दोनों की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है।

शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ का पहला शेड्यूल 20 मई के आसपास मुंबई में शुरू होने जा रहा है। इसके बाद फिल्म की टीम यूरोप में बड़े पैमाने पर शूटिंग करेगी। फिल्म की स्टारकास्ट बेहद दमदार है। इसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। अनिल कपूर फिल्म में शाहरुख के गुरु की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण सुहाना की मां और शाहरुख की पूर्व प्रेमिका के किरदार में दिखाई देंगी। ‘किंग’ को 2026 की ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की योजना है।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top