HEADLINES

आदि शंकराचार्य व स्वामी विवेकानंद के बाद सनातन के लिए नरेन्द्र माेदी ने किया काम: रविन्द्रपुरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज का छाया चित्र

प्रयागराज, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि सनातन पर तीन लोगों ने काम किया है। इनमें पहले आदि शंकराचार्य, दूसरे स्वामी विवेकानंद और अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी हैं।

रविन्द्र पुरी महाराज साेमवार काे (Udaipur Kiran) से बात कर रहे थे। पुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रयागराज महाकुंभ में आना और गंगा पूजन करना हमारा साैभाग्य हाेगा। हम सभी संत महात्मा उन्हें मन एवं दिल से आशीर्वाद देंगे। पुरी महाराज ने कहा कि सनातन पर तीन लोगों ने महानतम काम किया है। इनमें पहले आदि शंकराचार्य ने सनातन के प्रचार प्रसार के लिए बहुत कुछ किया और उनके बाद दूसरे संत स्वामी विवेकानंद ने पूरे विश्व में घूमकर सनातन का प्रचार—प्रसार किया और लोगों को इसके बारे में समझाया। अब वर्तमान में तीसरे संत हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। माेदी लगातार सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सनातन को उच्च शिखर पर पहुंचाने में नरेन्द्र मोदी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उनके रहते देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण का कार्य किया गया। सनातन के प्रचार प्रसार के लिए वह खुद पूरे विश्व में घूम—घूमकर काम कर रहे हैं। पुरी महाराज ने कहा कि हम सभी संतों का आशीर्वाद नरेन्द्र माेदी के साथ हैं। संतों की यही कामना है कि वह दिन प्रतिदिन आगे बढ़ते रहे और आगे प्रधानमंत्री बने रहें। ऐसे महान लोग बहुत कम मिलते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top