Madhya Pradesh

रायसेन: टैंकर से टक्कर के बाद खेत में पलटी यात्रियों से भरी बस, भोपाल से टीकमगढ़ जा रही थी

टैंकर से टक्कर बाद खेत में पलटी यात्रियाें से भरी बस

रायसेन, 13 जून (Udaipur Kiran) । रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील के आलमपुर के पास गुरुवार देर रात एक यात्री बस और टैंकर की आमने सामने से जाेरदार टक्कर हाे गई। हादसे के बाद बस सड़क से नीचे उतर कर खेत में पलट गई। हादसे में बस सवार चार लाेगाें काे मामूली चाेट आई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार महाकाल ट्रेवल्स की बस भोपाल से टीकमगढ़ जा रही थी। इसी दौरान गुरुवार देर रात करीब तीन बजे आलमपुर के पास बस की सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस सड़क से नीचे उतर कर खेत में पल गई। हादसे के समय सभी यात्री साे रहे थे। अचानक हुए हादसे से सभी घबरा गए और चीख पुकार मच गई। गैरतगंज थाना प्रभारी डीपी लोहिया ने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे में बस खेत में जा गिरी जबकि टैंकर रोड किनारे बने एक घर के पास जाकर रुका। गनीमत रही कि दोनों वाहनों की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। टक्कर में बस में सवार चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डायल 100 में तैनात आरक्षक कपिल जाट और पायलेट अबरार खान ने तत्काल घायलों को गैरतगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top