
जबलपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । सिहोरा थानां क्षेत्र में शनिवार तड़के ट्रक और हार्वेस्टर में टक्कर हो गयी। भीषण भिड़ंत के बाद चालकों को मामूली चोट आई है। तेज भिड़ंत वाले हादसे में ट्रक तेजी से चलते हुए हार्वेस्टर को टक्कर मारकर घसीटते हुए अपने साथ ले गया और दोनों फोरलेन के किनारे गहरे गड्डे में जाकर पलट गए।
पुलिस के अनुसार, सिहोरा थाना के मोहसाम और मनसकरा पुलिया के बीच फोरलेन में शनिवार तड़के करीब 5 बजे हार्वेस्टर कटनी तरफ जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी एवं हार्वेस्टर को घसीटते हुए दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गए। इस घटना में ट्रक चालक और क्लीनर को चोटें आईं है जबकि हार्वेस्टर का सिर्फ पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है वहीं ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
