Uttar Pradesh

संभल में 46 साल बाद खुले प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में 1008 बार हनुमान चालीसा का पाठ

संभल में 46 साल बाद खुले प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर‌।

मुरादाबाद, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश जनपद के संभल के विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि संभल के 46 साल बाद खुले प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर में स्थित हनुमान जी के चलते शनिवार को हनुमान जयंती पर विश्व हिंदू परिषद की कार्य योजना के अंतर्गत 1008 बार हनुमान चालीसा करने का संकल्प लिया गया है। यह हनुमान चालीसा का पाठ बजरंग दल द्वारा किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा पूरे जिले में 51008 हनुमान चालीसा का पाठ संभल जिले के देवालयों, शिवालयों और मंदिरों में सुबह से शुरू किया गया। शनिवार को इस 46 साल बाद खुले प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर ख़ग्गू सराय पर सुबह से काफी संख्या मे श्रद्धालु आकर हनुमान जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top