HimachalPradesh

वर्ष 2014 के बाद भारत ने 34 देशों के उपग्रह अंतरिक्ष मे भेजे : जितेंद्र सिंह

सांसद राजीव भारद्वाज।

धर्मशाला, 12 मार्च (Udaipur Kiran) ।

प्रधान मन्त्री कार्यालय में राज्य मन्त्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह ने संसद में बताया कि भारत ने वर्ष 2014 के बाद 34 देशों के उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे हैं जिससे लगभग 143 मिलियन अमेरिकी डॉलर और 272 मिलियन यूरो मुद्रा अर्जित की गई। उन्होंने यह जानकारी लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को

द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी।

उन्होंने बताया कि इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, सिंगापुर, कनाडा, कोरिया, लक्समबर्ग, इटली, जर्मनी, बेल्जियम, फ़िनलैंड, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड, जापान, इजराइल, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात और ऑस्ट्रिया के क्रमश 232, 83,19, 8, 5, 4, 4, 3, 3, 2, 2, 2, 2, 2,1,1,1 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए।

उन्होंने बताया कि इस दौरान भारत ने कुल 393 विदेशी और 3 भारतीय उपग्रह व्यापारिक आधार पर लांच किए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top