RAJASTHAN

11 वर्ष साल बाद दिल्ली आप’दा’ से मुक्त: शेखावत

jodhpur

जोधपुर, 08 फरवरी (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत के साथ जीत पर बधाई शुभकामना दी और कहाकि राष्ट्रीय राजधानी में लूट-झूठ और अराजकता की आप’दा’ से राहत नहीं मुक्ति आवश्यक थी। अब 11 वर्ष बाद दिल्ली आप’दा’ से मुक्त है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जनता के प्रबल विश्वास से सबल बहुमत आया है। अब डबल इंजन की गति से दिल्ली विकास की पटरी पर दौड़ेगी। दिल्ली ने दिल से कहा, ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा है। देवतुल्य मतदाताओं को कोटि-कोटि प्रणाम! कार्यकर्ता मित्रों को दिल से बधाई और शुभकामनाएं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top