Uttrakhand

कर्नाटक व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में चंडीगढ़ लायंस के लिए खेलेंगे उत्तराखंड के आफताब 

आफताब अंसारी

– देश भर के 200 दिव्यांग खिलाड़ियों में से हुआ चयन

हरिद्वार, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लक्सर तहसील क्षेत्र के बसेड़ी खादर गांव निवासी दिव्यांग खिलाड़ी आफ़ताब अंसारी का चयन कर्नाटक व्हीलचेयर प्रीमियर लीग में हुआ है। इससे उनके परिवारजनों और गांव के लोगों के साथ क्षेत्र के दिव्यांग खिलाड़यों में भी हर्ष का माहौल है।

छह टीमों की इस प्रतियोगिता में आफ़ताब अंसारी चंडीगढ़ लायंस की ओर से खेलेंगे। आफ़ताब अंसारी का चयन 6 टीम्स के ऑक्शन में पूरे भारत से 200 दिव्यांग खिलाडियों में से हुआ है। उन्हें चंडीगढ़ लायंस की टीम ने खरीदा है। आफ़ताब अंसारी अब आगामी 10 दिसंम्बर से बैंगलोर में होने वाली केडब्लूपीएल में अपनी व्हीलचेयर क्रिकेट का हुनर दिखाएंगे। आफ़ताब अंसारी का कहना है कि वह पूरी हिम्मत के साथ खेलेंगे और जीत हासिल करेंगे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top