Sports

अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर पहली बार बहु-टेस्ट द्विपक्षीय सीरीज जीती

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान

नई दिल्ली, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । अफगानिस्तान ने सोमवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे को दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से हराकर अपनी पहली द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला जीत हासिल की। बुलावायो में ही खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ समाप्त हुआ था।

2017 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद से यह अफगानिस्तान की 11 मैचों में चौथी जीत है। इसकी एकमात्र बहु-खेल टेस्ट श्रृंखला जिम्बाब्वे के खिलाफ दो बार हुई है, जिसमें से पहली, 2021 में खेली गई थी, जो 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।

क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। अफगानिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम केवल 157 रनों पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने सर्वाधिक 25 रन बनाए, वहीं जिम्बाब्वे के लिए सिंकदर रजा और न्यूमन न्यामहुरी ने 3-3 विकेट लिए, जबकि ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 और रिचर्ड नगारवा ने 1 विकेट लिया।

जवाब में जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग इर्विन (75) और सिकंदर रजा (61) के अर्धशतकऔर सीन विलियम्स के 49 रनों की पारी की बदौलत अपनी पहली पारी में 243 रन बनाए और 46 रनों की बढ़त हासिल की। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 4, यामिन अहमदजई ने 3, फरीद अहमद ने 2 और जिया उर रहमान ने 1 विकेट लिया।

इसके बाद अफगानिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में रहमत शाह (139) और इस्मत आलम (101) के शतकों की बदौलत 363 रन बनाए और जिम्बाब्वे के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 6, रिचर्ड नगारवा ने 3 और सिकंदर रजा ने 1 विकेट लिया।

278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 205 रन पर आउट हो गई। जिम्बाब्वे के लिए क्रेग इर्विन ने 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इर्विन के अलावा बेन करन और सिंकदर रजा ने 38-38 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए करिश्माई स्पिनर राशिद खान ने 7 विकेट झटके। राशिद के अलावा जिया उर रहमान ने 2 विकेट लिए।

राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच और रहमत शाह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top