Uttrakhand

अधिवक्ताओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

उत्तराखंड उच्च न्यायालय में रक्तदान करने वाले अधिवक्ता प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए।

नैनीताल, 3 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार संघ के सभागार में गुरुवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। संघ के अध्यक्ष डीएस मेहता की उपस्थिति में बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी के सहयोग से आयोजित हुए इस शिविर में भीम सिंह बिष्ट, गंगा सिंह नेगी, विश्व प्रकाश बहुगुणा, हर्ष सिंह, हिमांशु असवाल, पारितोष डालाकोटी, विकास बहुगुणा, अमित राठौर एवं साहिल अंसारी आदि अधिवक्ताओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल सिंह एवं उच्च न्यायालय बार संघ के महासचिव वीरेंद्र सिंह रावत ने रक्तदान करने वाले अधिवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर भुवनेश जोशी, राजीव बिष्ट, अक्षय लटवाल, सुशील वशिष्ठ, भूपेंद्र कोरंगा सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top