वाराणसी, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 107वीं जयंती की पूर्व संघ्या पर शुक्रवार को दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के पदाधिकारियों ने उन्हें याद किया। तहसील परिसर में आयोजित गोष्ठी में अधिवक्ताओं ने 107 दीप जलाकर लोकबंधु को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता मुखराज ने कहा कि वह एक मानव नहीं महामानव थे। उनके जैसा कोई नेता आज नहीं है। गोष्ठी में अधिवक्ताओं ने लोकबंधु के कृतित्व और समाज सेवा में योगदान का जिक्र किया। अधिवक्ताओं ने गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम लोकबंधु के नाम पर करने की मांग की। कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम लोकबंधु राजनारायण के नाम से होने पर युवा भी उनके व्यक्तित्व व उपलब्धियां को जान पाएंगे। गोष्ठी में बार के महामंत्री नागेश उपाध्याय, पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, राजनारायण के पौत्र सुशील सिंह तोयज, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील कुमार सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, रामजी सिंह पटेल, पूर्व महामंत्री नंदकिशोर सिंह आदि ने भागीदारी की।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी