कानपुर, 01 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कानून की पढ़ाई करने के बाद लोग अधिवक्ता बनने का सपना लिए कोर्ट कचहरी में किसी सीनियर के साथ प्रैक्टिस शुरु कर देते हैं। प्रैक्टिस के बाद वह दौर आता है जब अधिवक्ता अपने कार्यालय की रणनीति बनाता है, क्योंकि अधिवक्ता का कार्यालय अधिवक्ता के लिए मंदिर समान होता है। यहीं से उसकी पहचान बनती है और बेहतर कार्य से उसके मुवक्किलों में बढ़ोतरी होती है। यह बातें रविवार को लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पं. रवीन्द्र शर्मा ने कही।
इस्कान टेंपिल के पीछे डल्लापुर में बनाए गए युवा अधिवक्ता नीरज निषाद के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रवीन्द्र शर्मा, राम नवल कुशवाहा कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन, अनुराग श्रीवास्तव पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रत्येक अधिवक्ता का सपना होता है उसका अपना कार्यालय हो, जहां बैठकर अधिवक्ता अपने मुवक्किलों के साथ मुकदमे की विधि सम्मत तैयारी कर मुकदमा न्यायालय में दाखिल करता है। अधिवक्ता का कार्यालय उसके लिए मन्दिर के समान होता है। हम युवा अधिवक्ता नीरज निषाद के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।
इसी के साथ अधिवक्ता संगठन की साप्ताहिक बैठक भी नव निर्मित कार्यालय पर हुई जिसमेंअधिवक्ता सम्मान को बढ़ाने के साथ अधिवक्ताओं की सामाजिक सुरक्षा जिसके अंतर्गत अधिवक्ता पेंशन योजना, अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर योजना, युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि कैसे लागू हो पर चर्चा हुई। इस दौरान अतुल सिंह, आशीष गुप्ता, अरविंद दीक्षित, नागेश त्रिपाठी, सुरेंद्र सिंह, नवनीत पाण्डे, बृज नारायण निषाद, विकास गुप्ता, सुशील यादव, राजीव यादव, हिमाचल निषाद, प्रणवीर सिंह, अजय गुप्ता आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह