Uttar Pradesh

सांसद चन्द्रशेखर का कानपुर के अधिवक्ताओं ने एक सुर में जताया आभार

सांसद चन्द्रशेखर का कानपुर के अधिवक्ताओं ने एक सुर में जताया आभार

– संसद में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की सांसद चन्द्रशेखर ने उठाई मांग

कानपुर, 18 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पहली बार लोकसभा में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग उठने से हम अधिवक्ताओं को काफी खुशी है। साथ ही यह विश्वास है कि हमारे अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू होने में अब मजबूती मिलेगी। इसके लिए हम भीम आर्मी प्रमुख और नगीना से सांसद चंद्रशेखर को पत्र लिखकर आभार प्रकट करेंगे। ये बातें बुधवार को कानपुर कचहरी स्थित अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक के दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने कही।

लोकसभा सत्र के दौरान भीम आर्मी प्रमुख व नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अधिवक्ताओं की मांग को उठाते हुए कानून मंत्री से अधिवक्ता और अधिवक्ता परिवारों की सुरक्षा जीवन रक्षा और सम्पत्ति रक्षा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम की मांग की है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ समय से देश भर में अधिवक्ताओं पर जानलेवा और मारपीट की घटनाएं सामने आयी हैं। जिसमें कुछ अधिवक्ताओं ने तो अपनी जानें तक गवाई हैं। इन घटनाओं के बाद कहीं न कहीं अधिवक्ता समाज में रोष व्याप्त है, क्योंकि अधिवक्ता पीड़िताें को इंसाफ दिलाने के लिए उनकी लड़ाई लड़ता है। लेकिन कई बार अधिवक्ताओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसे में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू कर देश भर के वकीलों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

वहीं, चंद्रशेखर द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को लेकर बुधवार को कानपुर में अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के पदाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें समिति से जुड़े तमाम सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद दीक्षित ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी इन मांगों को लेकर सांसद चंद्रशेखर ने लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया है, जिसके चलते हम अधिवक्ता गण उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पत्र लिखकर धन्यवाद करेंगे। ऐसी आशा करते हैं कि अब अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू करने की मांग में तेजी आएगी। आज की इस बैठक में प्रमुख रूप से विजय रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन, पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन, अरविंद दीक्षित, राजेंद्र द्विवेदी, संजीव कपूर, शिवम गंगवार, दानिश कुरैशी, इशू सोनकर, नवनीत पाण्डे, मो इम्तियाज, सरताज जफर, रिजवान अहमद, इंद्रेश मिश्रा, के के यादव आदि रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top