Uttar Pradesh

नए अधिवक्ता कानून को वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

नए अधिवक्ता कानून को वापस लेने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन ,करते अधिवक्ता

जौनपुर ,01 मार्च (Udaipur Kiran) । नए अधिवक्ता कानून 2025 के विरोध में दीवानी बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शनिवार को ट्रिब्यूनल न्यायालय कोर्ट के बाहर प्रदर्शन करते हुए काले कानून को वापस लेने की मांग किया।

वकीलों का कहना है कि नया कानून उनके काम में बाधा उत्पन्न करेगा। उन्होंने सरकार विरोधी नारे लगाए। अधिवक्ता बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सरकार यह कानून वापस नहीं लेती है तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

वकीलों ने चेतावनी दी है कि वे सरकार की आय के सभी स्रोतों को प्रभावित करेंगे। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों का घेराव करेंगे। उन्होंने रेल रोको आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस दौरान हिमांशु श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, पंकज त्रिपाठी, विक्रम प्रताप सिंह, देश मणि पाण्डेय, राज नारायण बिंद आदि भारी संख्या में अधिवक्ता एकत्रित रहे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top