Uttar Pradesh

हाईकोर्ट के आदेश को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

हाईकोर्ट के आदेश को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन
हाईकोर्ट के आदेश को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन
हाईकोर्ट के आदेश को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन

जौनपुर ,25 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार को सैकड़ों अधिवक्ताओं ने कंडोलेंस व स्ट्राइक को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को लेकर अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

इस मौके पर कलेक्ट्रेट एसोसिएशन बार के पूर्व महामंत्री घनश्याम सिंह ने कहा कि अधिवक्ता चाहे वो सिविल कोर्ट हो या कलेक्ट्रेट कोर्ट के हो वो अपना कंडोलेंस नहीं कर सकते हैं और कोई स्ट्राईक जेनेमनी नहीं कर सकते हैं। इसी को लेकर हम लोग विरोध कर रहे हैं। उन्हें अपना आदेश वापस लेना होगा। आज और कल दोनों दिन स्ट्राइक पर रहेंगे। अगर किसी परिवार में कोई घटना या कोई परेशानी आती है तो सभी लोग दुख मनाते हैं। ऐसे ही सभी हमारे अधिवक्ता भाई हमारे परिवार हैं, अगर परिवार में कोई घटना हो जाती है। कंडोलेंस करना हमारा अधिकार है।

मछलीशहर तहसील अधिवक्ताओं की बैठक अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें 22 सितंबर को प्रयागराज में आयोजित अधिवक्ता मौलिक अधिकार संरक्षण अधिनियम विषय पर हुई बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के क्रम में 25 सितंबर को अधिवक्ता सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए जुलूस निकाला और नारेबाजी किया।

उपजिला मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय और शासन को संदर्भित ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महामंत्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव,अशोक श्रीवास्तव,सुरेंद्र मणि शुक्ला,हरि नायक तिवारी,आर पी सिंह,उमेश श्रीवास्तव,आलोक विश्वकर्मा,वीरेंद्र मौर्य,विनय पांडेय,अशोक मिश्रा,सुभाष,अरुण तिवारी,अंबिका बिंद,कमलेश कुमार सहित सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top