Uttar Pradesh

लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने मनाया काला दिवस, मानव श्रंखला भी बनाई

मानव श्रंखला बनाते अधिवक्ता

गाजियाबाद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिला जज न्यायालय कक्ष में 29अक्टूबर को अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को काला दिवस मनाया। साथ ही मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया। घटना के बाद से ही अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि एक माह तक आंदोलन के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर आज वकीलों ने काला दिवस ‌मनाया। बार सभागार में बैठक के बाद वकीलों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मानव श्रंखला बनाई। इस मौके पर वकीलों ने मानव श्रंखला बनाकर प्रदर्शन करने के साथ ही कचहरी, कलक्ट्रेट और जिला जज कंपाउंड के मुख्य द्वार तक पदयात्रा भी निकाली। इस दौरान अधिवक्ता जिला जज के खिलाफ नारेबाजी की। गुरुवार को आम सभा कर अधिवक्ताओं ने जिला जज के निलंबन, दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर और कार्रवाई के साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन को गंभीरता से जारी रखने का फैसला लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top