– संविधान रचयिता के अपमान को नहीं करेंगे बर्दाश्त, उग्र होगा आंदोलन
कानपुर, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सत्र के दौरान देश के संविधान पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर अधिवक्ताओं ने भी रोष जाहिर किया। जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से मुख्य न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि गृहमंत्री अपने बोले हुए शब्दों को वापस लेते हुए माफी मांगे नहीं तो हमारा आंदोलन प्रदेश स्तर पर भी होगा।
संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी की विरोध में अधिवक्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर गृह मंत्री का पुतला फूंक दिये और जब तक पुलिस पहुंची पुतला दहन हो चुका था। अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि संविधान रचयिता का अपमान देश को कोई भी अधिवक्ता नहीं बर्दाश्त करेगा। प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रहे लायर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पंडित रविंद्र शर्मा ने कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान लिखा और हम लोग उसी संविधान के अनुसार लोगों को न्याय दिलाते हैं। हम अधिवक्तातों के लिए बाबा साहेब प्रेरणास्रोत व आदर्श है, उनका अपमान अधिवक्ताओं का अपमान है। आगे कहा कि जिम्मेदार पद पर बैठे हुए गृहमंत्री ने जिन शब्दों का प्रयोग करके बाबा साहब को अपमानित किया है। वह काफी निंदनीय है। जिसे लेकर हम प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन के जरिए मांग करते हैं कि गृहमंत्री राज्यसभा में जो भी बाबा साहब के खिलाफ कहा है उसको लेकर वह माफी मांगे नहीं तो हमारा आंदोलन और भी ज्यादा उग्र हो जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap