RAJASTHAN

इलाज के दौरान वकील की मौत पर अधिवक्ताओं ने लगाया जाम

Court

जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । जगतपुरा के पास स्थित जीवन रेखा अस्पताल में इलाज के दौरान वकील की मौत से गुस्साए वकीलों ने सेशन कोर्ट के बाहर जाम लगा दिया। जिसके चलते दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। दूसरी ओर वकीलों ने अस्पताल पहुंच कर वहां भी विरोध दर्ज कराया। आखिर में दोनों पक्षों ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की। दी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि पीडित परिवार की मांग पर 26 लाख रुपए और एक सदस्य को निजी अस्पताल में नौकरी देने पर सहमति हुई है।

डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गजराज सिंह ने बताया कि एडवोकेट योगेश शर्मा कुछ दिनों पहले पथरी के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। दर्द अधिक होने पर चिकित्सकों ने 4 नवंबर को उनका ऑपरेशन किया था। इस दौरान उनके पेट में संक्रमण हो गया। जिसके चलते 7 नवंबर को चिकित्सकों ने उनका वापस ऑपरेशन किया। इसके कुछ घंटों बाद ही योगेश की मौत हो गई। वकील साथी की मौत होने की सूचना मिलने पर दर्जनों वकील अस्पताल पहुंचे और दोषी चिकित्सकों व अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले में कार्रवाई नहीं होने पर वकीलों ने सेशन कोर्ट के बाहर जाम लगा दिया। आखिर में पुलिस ने दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top