हरिद्वार, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । आश्रम की संपत्ति पर काबिज होने की नियत से ट्रस्ट की अध्यक्ष साध्वी से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाने व वॉयरल कर देने के मामले में फरार चल रहे ट्रस्ट के महासचिव रह चुके संत को कनखल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रेक्टिस कर चुके आरोपित संत ने संसारिक जीवन त्याग कर भगवा धारण किया था। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में आरोपित की गिरफ्तारी पर अधीनस्थों की पीठ थपथपाई है।
दरअसल, गत सितंबर माह में कोर्ट के आदेश पर कनखल के एक आश्रम के ट्रस्ट की अध्यक्ष साध्वी ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि ट्रस्ट के अध्यक्ष रहे संत स्वामी नित्यानंद के वर्ष 2021 में ब्रम्हलीन होने के बाद उसे (साध्वी) ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया। जबकि दूसरे शिष्य अशोक कुमार वर्मा पुत्र लालमणी निवासी मिर्जापुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को महासचिव बनाया गया। महासचिव होने के नाते अशोक कुमार वर्मा आश्रम में ही रहने लगा। इसी दौरान उसकी नजदीकी ट्रस्ट की अध्यक्ष साध्वी से हो गई।
समय गुजरने के बाद ट्रस्ट का अध्यक्ष बन आश्रम कब्जाने के लिए अशोक कुमार वर्मा ने जाल बिछाना शुरू कर दिया, जिससे खिन्न होकर वर्ष 2022 में ट्रस्ट की अध्यक्ष ने ब्रम्हलीन गुरू की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आरोपित को अन्य ट्रस्टियों के बीच महासचिव पद से निष्कासित कर आश्रम से बाहर कर दिया।
साध्वी का आरोप था कि निष्कासित किए जाने के बाद भी अशोक वर्मा से उसका संपर्क बना हुआ था और इस वर्ष मई माह में आराेपित ने बहला-फुसलाकर उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी थी। इसके बाद अगले दिन उसने खुद को एक होटल में पाया था और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही, तब आरोपित ने उस पर हमला किया था। इतना ही नहीं, आरोपित ने उसके मोबाइल फोन पर दोनों की अश्लील वीडियो भेजकर वॉयरल कर देने की धमकी भी दी थी। पुलिस से शिकायत करने पर आश्रम पहुंचे दो पुलिसकर्मियों ने इसे निजी मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया था।
बाद में कोर्ट के आदेश पर साध्वी ने इस संबंध में दुष्कर्म, आईटी एक्ट समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी जूही मनराल को मामले की जांच सौंपी थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपित अशोक कुमार वर्मा पुत्र लालमणी वर्मा निवासी गांव सबरी कोतवाली मिर्जापुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बजरीवाला बैरागी कैंप को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित इलाहाबाद हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रेक्टिस कर चुका है। अधिवक्धा से तथाकथित संत बने आरोपित के मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो भी रिकवर हुआ है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला