
कानपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सरकार द्वारा लागू करवाना व अधिवक्ताओं को सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, रचनात्मक, कलात्मक उन्नति का समुचित प्रयास करना व शासन प्रशासन के समक्ष अधिवक्ताओं की बात रखना ही संगठन का मुख्य उद्देश्य है। यह बातें मंगलवार को राष्ट्रीय अधिवक्ता एकता कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सतीश कुमार तिवारी ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने बताया कि अधिवक्ता के हितों को ध्यान में रखते हुए संगठन का निर्माण किया गया है। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट सरकार द्वारा लागू करवाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं को सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, रचनात्मक, कलात्मक उन्नति का समुचित प्रयास करना शासन, प्रशासन की सक्षम अनुमति से अधिवक्ता कल्याण के लिए कार्यक्रम का आयोजन करना भी है। वहीं अधिवक्ताओं की परेशानियों में एक-दूसरे का सहयोग करना, अधिवक्ता की समस्या एवं परेशानियों को बार-काउंसिल को अवगत कराना व उनकी समस्याओं को हल करना समाज के निर्धन असहाय लोगों को नि:शुल्क कानूनी सलाह प्रदान करना है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्यों को नि:शुल्क विधिक पुस्तकें भेंट की जा रही हैं। साथ ही शासन प्रशासन की सक्षम अनुमति से बार एसोसिएशन के कार्य क्षेत्र में पुस्तकालय, वाचनालय एवं क्रीडा केन्द्रों की स्थापना करना शासन प्रशासन के सक्षम अनुमति से समय-समय पर आवश्यकतानुसार सामाजिक एवं सांस्कृति कार्यों, कवि सम्मेलन, सेमिनार आदि का आयोजन करना है।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
