Uttar Pradesh

जल्द लागू हो अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम : पं रविन्द्र शर्मा

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते अधिवक्ता

कानपुर, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । देश भर में अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं। थाना स्तर पर पुलिस कोई सुनवाई नहीं करती है। बीते दिनों प्रयागराज में न्यायालय जा रहे अधिवक्ताओं को रोककर पुलिस ने हमला किया था। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए ताकि अधिवक्ताओं को न्याय मिल सके। यह बातें सोमवार को लायर्स एसोशिएशन पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने कही।

अधिवक्ताओं पर हो रहे जानलेवा हमले और थाना स्थान पर उनकी कोई सुनवाई न होने के चलते अधिकवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। लायर्स एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं पर निरंतर हमले हो रहे है। झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है। बीते दिनों प्रयागराज में न्यायालय में जा रहे अधिवक्ता को रोककर पुलिस कर्मचारियों द्वारा हमला किया गया। यही नहीं अधिवक्ताओं के गौरव और न्याय के प्रतीक बैंड को फाड़ दिया गया। जिसकी अधिवक्ता समाज घोर निंदा करता है। पूर्व में मुख्यमंत्री के आदेश पर अधिवक्ता सुरक्षा और जीवन रक्षा के लिए बनी कमेटी अधिवक्ता संरक्षक अधिनियम का ड्राफ्टिंग तैयार कर दाखिल कर चुके हैं। उसे लागू किए जाने की अति आवश्यकता है।

ज्ञापन देने आए पूर्व लायर्स अध्यक्ष रविंद्र शर्मा की मांग है कि जल्द से जल्द सरकार अधिवक्ताओं पर हो रहे हमले और दर्ज हो रहे झूठे मुकदमों का संज्ञान लेते हुए अधिनियम लागू करें।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top