चंडीगढ़, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी करके वरिष्ठ अधिवक्ता परविंद्र सिंह चौहान को हरियाणा को नया एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। चौहान ने नियुक्ति के आदेश जारी होने के कुछ समय बाद ही अपना कार्यभार भी संभाल लिया।
हरियाणा सरकार ने रविवार की रात सीआईडी चीफ आलोक मित्तल को हटाकर सौरभ सिंह को नियुक्त किया है। प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में डीजीपी के बाद सबसे महत्वूपर्ण पद सीआईडी चीफ का होता है। इस बदलाव के कुछ घंटे बाद सोमवार को एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन को भी हटा दिया गया। अब एडवोकेट परविंद्र सिंह चौहान प्रदेश के नए एजी होंगे। अभी तक वह सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल थे।
अतिरिक्त गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। महाजन पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के करीबी माने जाते हैं। उन्हें नवंबर 2014 में एडवोकेट जनरल के पद पर लगाया गया था। करीब 10 साल तक वे प्रदेश के एजी रहे। नियुक्ति के आदेश जारी हाेते ही चाैहान साेमवार काे कार्यालय पहुंचे और वहां महाजन ने उनका स्वागत करते हुए कार्यभार साैंपा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा