
प्रयागराज, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता निधि योजना में हुई वित्तीय अनियमितता की जांच में दोषी पाए गए अपने दो कर्मचारियों पूर्व कार्यालय अधीक्षक पवन कुमार पांडेय, कम्प्यूटर आपरेटर ज्योतिपति मिश्र और बैंक कर्मचारी नरेन्द्र नाथ कपूर के विरुद्ध कैंट थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।
एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस पुनीत शुक्ल के अनुसार पवन कुमार पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468, 471 एवं 408 और ज्योति पति मिश्र व नरेन्द्र नाथ कपूर के खिलाफ बीएनएस की धारा 338, 336(3), 340 (2), 316 (4) एवं 238 (सी) के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि अधिवक्ता निधि में हुई वित्तीय अनियमितता में किसी भी कर्मचारी का नाम प्रकाश में आता है तो हाईकोर्ट बार इलाहाबाद ऐसे कर्मचारी के प्रति सहानुभूति नहीं दिखाएगा। किसी कर्मचारी की संलिप्तता प्रकाश में आने पर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
