Assam

असम के एडवोकेट जनरल पर संवैधानिक मानदंडों के उल्लंघन का आरोप

गुवाहाटी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवब्रत सैकिया ने असम के एडवोकेट जनरल देवोजीत लोन सैकिया पर संवैधानिक मानदंडों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले में भारत के मुख्य न्यायाधीश, असम के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और बार काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र लिखा है।

देवब्रत सैकिया ने आरोप है कि देवोजीत लोन सैकिया ने अपने संवैधानिक दायित्वों का उल्लंघन करते हुए बीसीसीआई के कार्यवाहक महासचिव और आईसीसी के निदेशक की भूमिका निभाई। देवब्रत सैकिया का कहना है कि यह भूमिका एडवोकेट जनरल के संवैधानिक पद से मेल नहीं खाती और यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है।

उन्होंने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए। यह मामला असम के राजनीतिक और कानूनी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top