प्रयागराज, 05 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं की अधिवक्ता निधि इस माह एक सप्ताह देर से आएगी।
एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस पुनीत शुक्ल के अनुसार अधिवक्ता निधि में संभावित घोटाले की जांच के कारण सदस्य अधिवक्ताओं के खाते में नवंबर माह की अधिवक्ता निधि का पैसा स्थानांतरित होने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आपत्तियां भी मांगी गई हैं। इसलिए इच्छुक अधिवक्ता काउंटर नंबर 11 व 12 पर अपने आपत्ति पत्र जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि फोटो एफिडेविट से मिलने वाली अधिवक्ता निधि में अनियमितता की जांच चल रही है। इस मामले में एक कर्मचारी को बर्खास्त किया जा चुका है और दो अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे