Chhattisgarh

कोरबा : एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए ठोस कदम उठाएं : अधिवक्ता धनेश

कोरबा:वकीलों का काम जोखिम भरा, एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

कोरबा, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अधिवक्ता धनेश कुमार सिंह ने जिला अधिवक्ता संघ से अप्रैल 2024 के बाद एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी मांगी है।

उन्होंने कहा है कि, वकीलों का काम जोखिम भरा है, पुलिस-प्रशासन के दबाव के बीच उन्हें व्यापक प्रक्रिया का पालन करना होता है। इसके अलावा, अधिकारियों से भी खतरा बना रहता है।

धनेश कुमार सिंह ने संघ अध्यक्ष व सचिव से निवेदन किया है कि, यदि एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए हैं, तो कृपया अवगत कराएं।

उन्होंने आगे कहा कि, राजस्थान राज्य में एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू है, और उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने इसके लिए टीम गठित कर दी है। इसलिए, हमें भी इस एक्ट के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि वकीलों को सुरक्षा और संरक्षण प्रदान किया जा सके।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top