Uttar Pradesh

मंडलीय उद्योग बंधु की समीक्षा: कार्य में लापरवाही पर दो अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

मंडलीय उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त व अधिकारी

मीरजापुर 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डा. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मंडलीय उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक गुरुवार को आहूत की गई। अधिशासी अभियंता एवं उपायुक्त उद्योग सोनभद्र, को कार्य में लापरवाही बरतने पर मंडलायुक्त ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया है।

भदोही नगर के जल निकासी पर चर्चा के उपरान्त मंडलायुक्त ने परियोजना प्रबंधक जल निगम, वाराणसी को समय से कार्य पूर्ण तथा डीपीआर में अग्रिम कार्यवाही कराने को निर्देशित किया। अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड पीडब्लूडी वाराणसी के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। प्रकरण में जिलाधिकारी को जिला उद्योग बंधु के माध्यम से मानीटरिंग करने को निर्देशित किया। वीएस रोड लोहरा नहर से बीयर निर्माण इकाई तक 3.20 किमी. की रोड पर चर्चा के दौरान अधिशासी अभियंता एवं उपायुक्त उद्योग सोनभद्र, को कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है।

मंडल के तीनों जिलों में विभागीय योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाओं की समीक्षा के उपरान्त लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडल के तीनों एलडीएम एवं तीनों उपायुक्त उद्योग से ससमय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति शतप्रतिशत पूर्ण का निर्देश दिया। आनलाईन निवेश मित्र पोर्टल पर चर्चा के दौरान जनपद मीरजापुर, में भूगर्भ जल विभाग का एक प्रकरण समय सीमा के उपरान्त पाए जाने पर मंडलायुक्त ने अतिशीघ्र निस्तारित करने के लिए भू गर्भ को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य वन संरक्षक मनीष मित्तल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग विंध्याचल मंडल, मीरजापुर वीरेन्द्र कुमार तथा मंडल के तीनों उपायुक्त उद्योग, अधिकारी, उद्यमी आनन्द कुमार व अमरेश पांडेय आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top