शिमला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून सीजन के दौरान हो रही वर्षा से नदी-नालों के उफान पर होने से शिमला जिला में अगले करीब दो माह तक साहसिक खेल गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी संजय भगवती ने आदेश जारी करते हुए बताया कि बरसात के मौसम के दौरान जिला में रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, जिपलाइन, ट्रैकिंग और अन्य साहसिक खेल गतिविधियों पर 15 सितंबर तक प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने मंगलवार को बताया कि यह आदेश हिमाचल प्रदेश रिवर राफ्टिंग नियम, 2005 और हिमाचल प्रदेश विविध साहसिक गतिविधियां नियम-2017 के विभिन्न प्रावधान के अंतर्गत लोगों की सुरक्षा हेतु जारी किए गए हैं।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा शुक्ला