Assam

एडवांटेज असम: रंजीत दास की होटल प्रबंधकों के साथ बैठक

Image of the Minister Ranjit Das' meeting with hotel managers regarding Advantage Assam.

गुवाहाटी, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में 25-26 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित होने जा रहे एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर समिट, 2025 से पहले बुधवार को पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने गुवाहाटी के पांचसितारा होटलों समेत अन्य होटलों के प्रबंधकों, संचालकों और अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की।

गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित असम पर्यटन विकास निगम कार्यालय में हुई इस बैठक में मंत्री दास ने एडवांटेज असम 2.0 में शामिल होने आ रहे देशी-विदेशी प्रतिनिधियों और निवेशकों को असम की विशिष्ट आतिथ्य सेवा प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य की समृद्ध परंपरा ‘अतिथि देवो भव:’ के अनुरूप सभी होटल प्रबंधकों को मेहमानों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए समर्पित प्रयास करने चाहिए, ताकि असम की सकारात्मक छवि वैश्विक स्तर पर पहुंचे।

उन्होंने होटल संचालकों से अपने कर्मचारियों के साथ विशेष चर्चा कर इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करने और राज्य के पर्यटन स्थलों की जानकारी देने पर जोर दिया। इसके साथ ही, असम पर्यटन विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रचार सामग्री, ब्राउज़र और वीडियो को होटल लॉबी में उपलब्ध कराने का सुझाव दिया, जिससे मेहमान राज्य की सांस्कृतिक और पर्यटन विशेषताओं से अवगत हो सकें।

बैठक में असम पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष ऋतुपर्ण बरुवा, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार दास, पर्यटन विभाग के निदेशक रनोज बरकटकी, महाप्रबंधक भास्वर बरुवा समेत गुवाहाटी के 37 होटलों के संचालक, प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। होटल प्रबंधकों ने भी एडवांटेज असम 2.0 के प्रतिनिधियों और निवेशकों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी होने की बात कही।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top