Assam

एडवांटेज असम 2.0: औद्योगिक सफर में मील का पत्थर: डॉ. सरमा

एडवांटेज असम 2.0 के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय दाता मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा अन्य उद्योगपतियों की तस्वीर।
एडवांटेज असम 2.0 के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय दाता मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा अन्य उद्योगपतियों की तस्वीर।

– एडवांटेज असम 2.0 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन

गुवाहाटी, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने एडवांटेज असम 2.0 को असम के औद्योगिक सफर में एक मील का पत्थर बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और आशीर्वाद से यह समिट विकास और संभावनाओं के नए युग की शुरुआत करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को असम की जनता की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुवाहाटी में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, कई केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों, विदेशी प्रतिनिधियों और उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में दो दिवसीय एडवांटेज असम 2.0: इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर समिट का उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम की समृद्ध औद्योगिक विरासत और इसे देश के औद्योगिक परिदृश्य में अग्रणी बनाने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने असम के औद्योगीकरण को बढ़ावा देने में भारत सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और राज्य को तकनीक एवं विनिर्माण क्षेत्रों में विविधता लाने के लिए सराहा।

उल्लेखनीय है कि एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्देश्य असम में उपलब्ध निवेश अवसरों, औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र, अनुकूल नीतियों और विशाल बाजार की संभावनाओं को प्रस्तुत करना है, जिससे निवेशकों को लाभकारी रिटर्न मिल सके।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि असम चाय के 200 वर्ष पूरे होने का उत्सव राज्य की औद्योगिक विरासत को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सन् 1823 में असम में पहली बार चाय का उद्योग स्थापित हुआ था। असम ने भारत के तेल उद्योग में भी अग्रणी भूमिका निभाई और 1847 में यहां कोयला की खोज हुई, जिससे राज्य के औद्योगीकरण को गति मिली। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता से पहले असम आर्थिक रूप से देश में अग्रणी था, जिसकी प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से 4 प्रतिशत अधिक थी।

डॉ. सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असम में ऐतिहासिक बदलाव आया है। 2014 से अब तक 2,324 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हुआ है, 600 किलोमीटर मीटर गेज रेलवे को ब्रॉड गेज में बदला गया है और असम अब भारत के उड्डयन क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2013-14 में 29 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2023-24 में 68.7 बिलियन डॉलर हो गया है, जो 12.4 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर (सीएआरजी) को दर्शाता है।

मुख्यमंत्री ने सभी उद्योगपतियों, निवेशकों और उद्यमियों को असम के विविध क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि असम निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद भागीदार साबित होगा और उनकी निवेश यात्रा लाभकारी एवं अवसरों से भरपूर होगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top