
गुवाहाटी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । ‘एडवांटेज असम 2.0’ के प्रचार अभियान के तहत दुबई से लंदन पहुंचे असम के उद्योग, व्यापार और सार्वजनिक उपक्रम विभाग के मंत्री बिमल बोरा ने गुरुवार को ब्रिटिश सांसद और भारत-प्रशांत महासागर मामलों की मंत्री कैथरीन वेस्ट से मुलाकात की।
इस मुलाकात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 पर चर्चा हुई। साथ ही, असम को आर्थिक शक्ति केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए उठाए गए कदमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने और असम को व्यापार और निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने पर चर्चा हुई। मंत्री बोरा ने ब्रिटिश निवेशकों को असम में संभावित क्षेत्रों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मंत्री बोरा ने लंदन के बकिंघम गेट स्थित होटल सेंट जेम्स में आयोजित निवेशक सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में उन्होंने ब्रिटिश निवेशकों से असम के पेट्रोलियम, पर्यटन जैसे संभावित क्षेत्रों में निवेश के लिए आग्रह किया। इसके अलावा, उन्होंने कुछ निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से असम में निवेश को लेकर बातचीत की।
सम्मेलन से पहले मंत्री बोरा ने पार्लियामेंट स्क्वायर गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा और 10 किंग हेनरी पथ स्थित अंबेडकर हाउस का दौरा किया।
एडवांटेज असम 2.0 के इस अभियान में मंत्री बोरा के साथ विशेष मुख्य सचिव सैयद अब्दुल्ला अब्बासी, उद्योग आयुक्त ओइनाम चरण कुमार सिंह, पर्यटन सचिव पद्म पाणि बोरा और विशेष कार्य अधिकारी कमल ज्योति भुइंया मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
