Jharkhand

अग्रिम और आर्यन बने बिशप हार्टमैन के 10वीं के टॉपर

बिशप हार्टमैन स्‍कूल के टॉपर छात्रों की फोटो

रांची, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

राजधानी के महिलौंग स्थित बिशत हार्टमैन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीआईएससीई के 10वीं बोर्ड और 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत प्रदर्शन किया है। 10वीं बोर्ड में स्कूल के दो फर्स्टर टॉपर अग्रिम कुमार और आर्यन पंडित हैं। इन्हेंं संयुक्त रूप से 93 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं सेकेंड टॉपर के रूप में तन्मय श्रीवास्तव को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि और थर्ड टॉपर मान्यता मेहता रही। मान्यता को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

12वीं की परीक्षा में फर्स्टर टॉपर सीमा कुमारी रही। सीमा को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं सेकेंड टॉपर पूर्वज कुमार महतो 91.2 प्रतिशत तथा थर्ड टॉपर रही प्रगति जोशी को 84 प्रतिशत अंक मिले हैं। सभी छात्रों को प्रधानाचार्य फादर ओसवल्ड माडथा और उप प्रधानाचार्य फादर ज्योति प्रकाश तिग्गा सहित स्कूल के अन्य शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top