– सुबह से ही मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहने के कारण बढ़ी परेशानी
– शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई परीक्षाएं
गुवाहाटी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट एक्जाम (एडीआरई) के लिए असम सरकार द्वारा तृतीय वर्ग की स्नातक स्तर की लिखित परीक्षा रविवार को सुबह की पाली तथा एचएसएलसी स्तर के चालकों की परीक्षाएं शाम की पाली में आयोजित की गई। राज्यभर में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न होने की सूचना प्राप्त हुई है। परीक्षा के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सुबह से ही राज्य के परीक्षा केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ती देखी गई। परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों की बड़ी संख्या में भीड़ के कारण आज दिन भर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं इस दौरान निलंबित रहने के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज दो चरणों में एडीआरई की परीक्षा आयोजित की गई। तृतीय वर्ग के लिए परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई। वहीं, एचएसएलसी स्तर के चालकों की परीक्षा दोपहर 1.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित हुई। भर्ती परीक्षा राज्यभर के 822 केंद्रों पर आयोजित की गई।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। अभ्यर्थियों को नए एसओपी के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। तृतीय श्रेणी की परीक्षा के लिए कुल 7,34,080 अभ्यर्थी इस बार शामिल हुए। पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की तलाशी के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है। आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा कर्मियो की मौजूदगी में महिला अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई।
परीक्षा के मद्देनजर राज्य में आज तड़के मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया। प्रशासनिक आदेश के अनुसार सुबह 8.30 बजे से मोबाइल इंटरनेट बंद किया जाना था। शाम पांच बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहीं। हालांकि, इस दौरान वॉयस कॉल की सुविधा चालू रही। साथ ही ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी आधारित टेलीफोन सेवाएं भी चालू रही। लेकिन, तय समय के पहले ही गुवाहाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश