HimachalPradesh

फसल विविधीकरण को अपनाएं, नकदी फसलें उगाएं

हमीरपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग की हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण-2 के अंतर्गत विकास खंड नादौन की कनवर्जेंस स्कीम कोहला में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में जायका परियोजना के निदेशक डॉ. सुनील चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ. सुनील चौहान ने किसानों को फसल विविधकरण, जायका वेजीटेबल गार्डन, उत्कृष्टता केंद्र बड़ा, जैविक कृषि और पशु पालन के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किसानों को फसल विविधीकरण को अपनाने तथा नकदी फसलेें उगाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान किसानों को घीया, करेला और शिमला मिर्च की पौध भी निःशुल्क प्रदान की गई।

जायका परियोजना के खंड प्रबंधक जीत राम, वरिष्ठ सलाहकार बलजीत सिंह संधू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम से राजेंद्र कुमार और अन्य अधिकारियों ने भी किसानों का मार्गदर्शन किया।

शिविर में कृषि विकास एसोसिएशन कोहला के प्रधान गुलवंत सिंह, पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, जायका परियोजना के कृषि विकास अधिकारी विवेक शर्मा, कृषि विशेषज्ञ किरण कुमारी, कृषि प्रसार अधिकारी नेहा ठाकुर, अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों ने भी भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top