Uttar Pradesh

पशुओं को गोद ले आम जनमानस : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी एसपीसीए समिति के साथ बैठक करते हुए

कानपुर,18 मार्च (Udaipur Kiran) । पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए आम जनमानस से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी घायल जीव -जंतुओं, पशु -पक्षियों को एसपीसीए समिति द्वारा बनाये गए अस्पताल में पहुंचा सकते हैं, जहां उनका संस्था द्वारा बेहतर इलाज किया जायेगा। यह बातें मंगलवार को कलेक्ट्रट सभागार में एसपीसीए समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कही।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इच्छुक लोग उक्त संस्था के द्वारा स्वस्थ किये गए जीव-जंतुओं व पशु को रायपुरवा थाना के बगल में बने एसपीसीए समिति द्वारा निर्मित भवन से गोद भी ले सकते हैं। समिति के सदस्यों को पशुओं के प्रति होने वाले अत्याचार को रोकने के ठोस प्रयास किए जाने के निर्देश दिए हैं।एसपीसीए समिति को निर्देश देते हुए कहा कि घायल जीव-जंतुओं, पशु -पक्षियों का बेहतर इलाज कराते हुए उन्हें संस्था द्वारा बनाये गए निवास स्थल में रखा जाये। जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी घायल जीव -जंतुओं, पशु -पक्षियों को एसपीसीए द्वारा बनाये गए अस्पताल में पहुंचा सकते हैं, जहां उनकी संस्था द्वारा बेहतर इलाज किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि लोग अन्य किसी भी जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने समिति की बैठक में उपस्थित न होने वाले सदस्यों को हटाते हुए नए कर्मठ लोगों को समिति में शामिल करने के निर्देश दिए।पशुपालन विभाग से घायल जीव- जंतु और पशु -पक्षियों के लिए कई इंडोर हॉस्पिटल का निर्माण करने के भी निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त संस्था का अस्पताल,लाल बांग्ला में अवस्थित है।

गौरतलब है कि संस्था का रजिस्ट्रेशन 2015 में हुआ था। संस्था के प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, जिला वन अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य हैं।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top