Uttar Pradesh

इग्नू में सत्र जनवरी 2025 के दाखिले 31 जनवरी 2025 तक

इग्नू रीजनल सेंटर के वरिष्ठ रीजनल डायरेक्टर डॉ. अमित चतुर्वेदी ने व हिन्दू कालेज मुरादाबाद में इग्नू समन्वयक प्रो. एके सिंह

मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । हिन्दू कालेज मुरादाबाद इग्नू अध्ययन केंद्र समन्वयक प्रो. ए. के. सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षिक सत्र जनवरी 2025 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। प्रवेश को इच्छुक विद्यार्थी 300 से ज्यादा प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 31 जनवरी 2025 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें और प्रवेश की निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कराएं।

इग्नू रीजनल सेंटर के वरिष्ठ रीजनल डायरेक्टर डॉ. अमित चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष से इग्नू अध्ययन केंद्र हिन्दू कालेज मुरादाबाद पर एमए ज्योतिष, एमए भगवद्गीता, एमए हिन्दी, एमए मनोविज्ञान, एमए एप्लाइड उर्दू के साथ साथ चार नए एमबीए कोर्स एमबीए लॉजिस्टिक, एमबीए सप्लाई चेन, एमबीए कंस्ट्रक्शन और एमबीए हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर में भी प्रवेश लिए जा सकेंगे।

समन्वयक प्रो एके सिंह ने बताया कि इसके अलावा सेंटर पर एमएससी भूगोल, एमएससी फिजिक्स, एमएससी केमेस्ट्री, एमएससी जूलॉजी और एमएससी बॉटनी का संचालन प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किसी अन्य विश्वविद्यालय में रेग्युलर पढ़ाई करते हुए साथ ही साथ इग्नू से भी किसी दूसरे कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में इग्नू दिसम्बर 2024 सत्र की परीक्षाएं गत 2 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर आगामी 9 जनवरी 2025 तक चलेंगी। कड़ी निगरानी में परीक्षाओं का संचालन हो रहा है। प्रो सिंह ने बताया कि इस दौरान इग्नू द्वारा अगली कक्षाओं में प्रवेश हेतु री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही है। इसलिए सभी विद्यार्थी अपना री-रजिस्ट्रेशन समय रहते करवा लें। अधिक जानकारी हेतु विद्यार्थी हिन्दू कालेज मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केन्द्र पर सम्पर्क करें।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top