Bihar

महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविधालय के स्नाकोत्तर पाठयक्रम में सीयूईटी से मिलेगा प्रवेश

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय (एमजीसीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2025 के माध्यम से किया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थी सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा के लिए 1 फरवरी 2025 तक अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यह परीक्षा 13 मार्च 2025 से 31 मार्च 2025 तक देशभर के 312 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भागीदार संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पारदर्शी और एक समान प्रक्रिया सुनिश्चित करती है।

इसके माध्यम से विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमियों से आने वाले उम्मीदवारों को समान अवसर प्राप्त होता है।सीयूईटी पीजी 2025 का परिणाम घोषित होने के बाद, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी कट-ऑफ सूची और पात्रता मानदंड जारी करेगा। योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परामर्श सत्र (काउंसलिंग) में भाग लेकर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं।

एमजीसीयू में कुल 20 स्नातकोत्तर कार्यक्रम संचालित होते हैं,जिसमे वाणिज्य, प्रबंधन विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, मीडिया अध्ययन, शैक्षणिक अध्ययन, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, भौतिकी, गांधीवादी और शांति अध्ययन, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, सामाजिक कार्य, समाजशास्त्र और गणित जैसे विषय शामिल हैं।

इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in एवं एमजीसीयू की आधिकारिक वेबसाइट www.mgcub.ac.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एमजीसीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्णकांत उपाध्याय ने कहा, सीयूईटी पीजी 2025 के माध्यम से एमजीसीयू में प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्य छात्रों के चयन को सुनिश्चित करती है। यह परीक्षा देशभर के छात्रों को समान अवसर प्रदान करती है और उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top