
-यह पाठ्यक्रम रोजगारपरक एवं संस्कार युक्त ज्ञान धारा : प्रो. रमेश प्रसाद
वाराणसी, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय ऑनलाइन संस्कृत प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक प्रोफेसर रमेश प्रसाद ने बुधवार को बताया कि मन्दिर प्रबंधन में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ कर दिया है। इस पाठ्यक्रम के माध्यम से मन्दिरों के प्रबन्धन के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करना, मन्दिर के व्यावहारिक पक्षों से जन सामान्य को लाभान्वित करना और मन्दिरों के वैज्ञानिक एवं कलात्मक पक्षों का भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुरूप विश्व पटल पर स्थापन करना है। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम समाजहित एवं रोजगारपरक है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान प्राप्त होगा। प्रवेश शुल्क वार्षिक: 11,000 रुपये और प्रवेश की अंतिम तिथि 15 मई है। आवेदन के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर, ऑनलाइन वेबसाइट से अपना पंजीकरण करना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
