जोधपुर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर से सम्बद्ध और राजस्थान आयुर्वेद नर्सिंग परिषद जयपुर से मान्यता प्राप्त राजकीय एवं निजी बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग महाविद्यालयों में बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 27 जुलाई से शुरू होगी। वहीं डिप्लोमा इन आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 29 जुलाई से होगी।
बीएससी आयुर्वेद नर्सिंग कोर्स में 12वीं कक्षा में 70 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों व नि:शक्तजनों की काउंसलिंग 27 जुलाई को नर्सिंग परिषद कार्यालय में सुबह 10 बजे से होगी। वहीं 12वीं में 70 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 28 जुलाई को होगी। डिप्लोमा इन आयुष नर्सिंग एंड फार्मेसी कोर्स में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों व निशक्तजनों की काउंसलिंग 29 जुलाई को होगी। 75 प्रतिशत व अधिक प्राप्तांक वालों की 30 जुलाई को, 65 प्रतिशत व अधिक प्राप्तांक वालों की 31 जुलाई, 55 प्रतिशत व अधिक प्राप्तांक वालों की 1 अगस्त और 55 प्रतिशत से कम प्राप्तांक वालों की काउंसलिंग 2 अगस्त को होगी। काउंसलिंग की विस्तृत जानकारी सूचना निदेशालय आयुर्वेद विभाग अजमेर की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है।
(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप