Uttar Pradesh

ग्रेटर शारदा सहायक क्षेत्र विकास परियोजना के प्रशासक ने अफसरों को लगाई फटकार

ग्रेटर शारदा सहायक क्षेत्र विकास परियोजना के प्रशासक ने अफसरों को लगाई फटकार

-तीस किमी लम्बी दस माइनरों की बोगस स्थिति देख आईएएस ने जताई नाराजगीहमीरपुर,20 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास परियोजना के प्रशासक एवं अध्यक्ष डाँ.हीरालाल आईएएस ने सोमवार को यहां सिंचाई परियोजना की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण में कमियां पाए जाने पर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई है। निरीक्षण किया में पाया गया कि मुख्य नहर कबरई पे 0 से 53 किलोमीटर तक पानी चल रहा है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर दस माइनरों के निर्माण कार्य पूरे कराने के निर्देश दिए है। तीस किमी लम्बी दस माइनरों की बोगस स्थिति पर उन्होंने नाराजगी भी जताई।

हमीरपुर -1 इकाई के 6 कुलाबा और हमीरपुर राठ इकाई के 3 कुलावा में पानी चलने लगा है लेकिन मुख्य नहर से निकलने वाली 10 माइनरों की स्थिति ठीक नहीं है जो लगभग 30 किलोमीटर लम्बी है किसी भी माइनर पर सही से न कुलावा लगा है और न ही पानी चल रहा है और माइनर भी मौके पर सही नहीं पाया गया उसमे काफ़ी कमियाँ है। जिसपर प्रशासक द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई है और सिंचाई विभागों के अधिकारियों चेतावनी देते हुए ये आदेशित किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर 10 माइनरों का कार्य जल्द से जल्द पूरा करके किसानों के खेत तक पानी पहुंचाए। प्रशासक द्वारा हमीरपुर-1 के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें कार्यालय के रख रखाव और साफ सफाई पे नाराजगी व्यक्त किया गया और निष्प्रयोज्य सामग्रियों को जल्द से जल्द नीलामी कराने के आदेश दिए गए। प्रशासक द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत आने वाली बहुमूल्य परियोजना समेकित वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम फेज-2 के लिए हमीरपुर के कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top